कर्नाटक की सियासत में इन दिनों मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर गर्माहट तेज है। अटकलें इस बात की तेज है कि कर्नाटक में किसी भी दिन मंत्रिमंडल के विस्तार की घोषणा हो सकती है। ऐसे में कांग्रेस विधायकों की नजर मंत्रिमंडल पर है।
इसी बीच कांग्रेस विधायक केएम शिवलिंगे गौड़ा ने मंत्रिमंडल को लेकर खुलकर अपनी मांग रखी है। जहां शनिवार उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री पद का वादा कर जेडीएस से कांग्रेस में लाया गया था और अब उन्हें भरोसा है कि आगामी कैबिनेट विस्तार में उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।
अरसीकेरे से चार बार विधायक रह चुके गौड़ा ने कहा कि कैबिनेट विस्तार अभी होना बाकी है, लेकिन जब भी होगा, मुझे मंत्री बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सार्वजनिक रूप से कई बार कहा है कि सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद मुझे मंत्री पद देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मैं हासन जिले से कांग्रेस का इकलौता विधायक हूं, पार्टी को मजबूत करने के लिए मुझे मंत्री बनाया जाना चाहिए। यही राजनीतिक गणित है।