अलवर
अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरैण में एक 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान अमरीश पुत्र खुशीराम, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी ग्राम उमरैण के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के चाचा के लड़के अमित शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि अमरीश आज शाम के समय अपने घर में मौजूद था। इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते उसने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने उसे काफी देर तक बाहर नहीं देखा तो आवाज दी गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद परिजन अंदर पहुंचे तो अमरीश फांसी के फंदे पर लटका मिला।
घटना के बाद परिजन मृतक को अलवर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां पर युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। मृतक अमरीश पेशे से प्लंबर का कार्य करता था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
आत्महत्या के पीछे किन कारणों से यह कदम उठाया गया, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
अकबरपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
युवक ने लगाई फांसी पुलिस जांच में जुटी
















