जीला- प्रतापगढ
तहसील-छोटीसादडी
रिपोटर-प्रहलाद जणवा
“ऑपरेशन चक्रव्युह” के तहत जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना छोटीसादडी की संयुक्त कार्यवाही 40 किलो 540 ग्राम अवैध डोडाचुरा जब्त कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त जब्तशुदा अफीम डोडाचुरा की अनुमानित कीमत करीबन 06 लाख रूपये
पुलिस थाना छोटी सादड़ी
जिला-प्रतापगढ़ (राज.)
पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला-जला()
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बी. आदित्य के निर्देशन में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ गजेन्द्रसिंह जोधा, रामेश्वरलाल वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में नारायणलाल ईन्चार्ज थाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक स्वीफ्ट कार मे कुल वजन 40.540 किलोग्राम डोडाचूरा व डोडा चूरा तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक कार जब्त कर 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।घटना का विवरणः- दिनांक 14.01.2026 को आइसी थाना नारायणलाल उनि मय जाप्ता के थाने से रवाना हो गोमाना में स्वरूपगंज की तरफ से आने वाली सडक के पहले पहुंचे कि सामने हाईवे रोड से प्रतापगढ की तरफ से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार रजि न आरजे 27 सीएन 2336 आती हुई नजर आई जिसमें एक चालक व उसके साथी वाली सीट पर एक अन्य व्यक्ति बैठा नजर आये। उक्त कार संदिग्ध होने से उनि. द्वारा रूकने का इशारा किया मगर चालक द्वारा कार को नही रोक कर कार को स्वरूपगंज, चौहानखेडा की तरफ जाने वाली सडक पर तेज गति से भगा कर लेकर गया। उक्त वाहन संदिग्ध होकर रूकने का इशारा करने पर भी चालक द्वारा कार को नही रोक कर भगा कर ले जाने पर उक्त वाहन का पीछा किया किया तो सदिग्ध कार चालक कार को 2-3 किलोमीटर आगे सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण के वननाका के गेट की तरफ लेकर गया जहां पर गेट पर पत्थर लगे होकर रास्ता बन्द होने से संदिग्ध कार चालक द्वारा कार को रोक कर उसमें से कार चालक व उसका साथी बाहर निकल कर भागने लगे। जिनको उनि मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर पकडा व कार को वापस घुमा ले भागने को कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जिस पर उक्त दोनो का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम कमलेश पिता बगदीराम गुर्जर उम्र 35 साल निवासी किशनकरेरी थाना डूंगला जिला चितौडगढ़ राज. तथा साथी ने अपना नाम सत्यनारायण पिता डालू गुर्जर उम्र 22 साल निवासी नीमगांव थाना मंगलवाड जिला चितौडगढ़ राज कार मे संदिग्ध वस्तु होने की संभावना होने से स्वीफ्ट कार रजि न आरजे 27 सीएन 2336 की तलाशी ली तो कार मे कुल 2 कटटो मे कुल 40.540 किलोग्राम अवेध डोडाचूरा होना पाया जाने से स्वीफ्ट कार व डोडाचुरा को जब्त कर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। वगैरा पर प्रकरण धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर साथी अभियुक्तगणो की तलाश व अनुसंधान जारी है।
















