तीन जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में 03 साल से फरार 15 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार।

चित्तौड़गढ़, 01 जनवरी। अवैध मादक पदार्थ तस्करी में तीन जिलों में वांछित तीन साल से फरार अपराधी को गंगरार थानां पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाये जा रहे “विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र” के अनुक्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन तथा डीएसपी गंगरार शिवन्यासिंह के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी गंगरार संजीव स्वामी पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई शिवलाल शर्मा, कालुराम व कानि. श्योपत मण्डा की टीम का गठन किया जाकर वांछित अपराधी की तलाश हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास कर आरोपी 35 वर्षीय प्रकाश पुत्र परथु जाट निवासी सालेरा थाना गंगरार जिला चितौडगढ को डिटेन कर पुछताछ की गई है। श्रीगंगानगर जिले के थाना राजियासर में 03 साल पुर्व 80 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जब्ती के मामले में आरोपी प्रकाश जाट 03 साल से फरार होने के कारण जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर द्वारा 15 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है। थाना गंगरार पर डेढ वर्ष पूर्व 230 किलोग्राम डोडाचूरा तथा थाना कुचामन जिला नागौर में दो साल पूर्व में 45 किलो अवैध डोडाचूरा तस्करी में वांछित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *