विश्राम स्थल जीर्णोद्धार व मंदिर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

जिला -प्रतापगढ
तहसील-छोटीसादडी
रिपोटर-प्रहलाद जणवा

छोटीसादड़ी। नगर सर्व समाज की ओर से विश्राम स्थल के जीर्णोद्धार और अन्नपूर्णा माता मंदिर की कृषि भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर सोमवार को गांधी चौक पर धरना दिया गया। धरना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगरपालिका कार्यालय के बाहर चला।

धरनार्थियों ने बताया कि श्मशान स्थल से पूर्व स्थित विश्राम घाट लंबे समय से जर्जर अवस्था में है, वहीं अन्नपूर्णा माता मंदिर की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा बना हुआ है। इन दोनों मुद्दों को लेकर पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नगरवासियों में रोष है।

धरना स्थल पर समर्थकों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया, जिसमें दोनों मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

धरनार्थियों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *