जिला – चितौड़गढ़
तहसील – डूंगला
खबर लोकेशन – चिकारड़ा
रिपोर्टर – राजमल सोलंकी
चिकारड़ा।कस्बे में शीतकालीन छुट्टियों के दौरान बालकों में पतंग उड़ाने के प्रति दिखा उत्साह इसको लेकर छोटे बालक मोबाइल के प्रति अपनी रुचि नहीं रखने के बावजूद इन पुराने पारंपरिक खेलों के प्रति घरों से बाहर खेलते दिखाई दिए जैसे तिति, गिल्ली डंडा, सितोलिया,क्रिकेट,जैसे अनेक पारंपरिक खेलों में अपनी रुचि दिखाते हुए दिखाई दिए इसके साथ ही पतंग बाजी में भी एक दूसरे की पतंग को काटने में बच्चे माहिर अपनी कला का प्रदर्शन दिखाने के लिए तत्पर रहते हैं इसको लेकर स्कूली बच्चों ने शीतकालीन छुट्टियों में इस खेल को खेलने के लिए बड़े उत्साहित हुए इसके साथ ही गुल्ली डंडा सितोलिया क्रिकेट अनेक पारंपरिक खेलों के प्रति ग्रीष्मकालीन छुट्टियां में बालकों का रुझान दिखा और बाल को में एक पढ़ाई का भी महत्व देखने को मिला। किराणा की दुकानों पर रंगबिरगी पतंगों की बिक्री अच्छी खासी हो रही है।
















