चित्तौडगढ
रिपोर्ट-प्रवीण दवे
लोग जन्मदिन पर खुशीया मनाते है केक काटकर मिठाई खाते पार्टी करते है मगर चंदेरिया निवासी बलवन्त सिंह बाबेल मन की बात के संयोजक ने अपने जन्मदिन पर सांवरिया चिकित्सालय चित्तौडगढ पहुंच कर रक्त दान किया। उनका कहना है कि रक्तदान एक महादान है ओर लोगो को भी इससे प्रेरणा लेकर रक्त दान करना चाहिए जन्मदिन पे लोग केक काटते ही है परंतु इसके साथ आप रक्दान का हिस्सा भी बने जिससे अपने चित्तौड़गढ़ में रक्त की कमी से किसी भी इंसान की मृत्यु ना हो ये ही सबसे अनुरोध है रक्तदान का हिस्सा बने
















