जोईड़ा बावजी के स्थान से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

डूंगला प्रेस रिपोर्टर
प्रवीण कुमार मेहता

डूंगला- जोईड़ा बावजी के स्थान से अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को कई दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपखंड अधिकारी डूंगला को दिया गया जिसमें उक्त प्राचीन स्थान से अतिक्रमण हटाने की मांग की। यहां यह बतादे की जोईडा बावजी का प्राचीन स्थान जो की पिपलेश्वर महादेव के सामने प्रेम नगर से पुरानी तहसील वाले रास्ते पर नाले के पास स्थित है । जो कि पूर्वजो ओर बुजुर्गों के आधार पर उक्त स्थान लगभग 400 से 500 वर्ष पुराना होकर जन-जन के आस्था का केंद्र बना हुआ है। जहां पर प्रतिदिन ग्रामीण अपनी आस्था के अनुसार पूजा अर्चना करता चला आ रहा है। उक्त स्थान के उत्तर में स्व. वरदीचन्द मेहता पूर्व सरपंच का प्लाट है। इनके द्वारा जोईड़ा देव स्थान के पास पक्की नींव की चुनाई कर रखी है। कई बार इनके वारिसान को कहने पर दीवार को हटाने की बात कही गई। पर वारीसान विरेन्द्र उर्फ लाला मेहता द्वारा गाँव के नागरिको को कहा जा रहा है की आपके जोइडा देव को हटा लेना यह मेरा प्लाट में आ रहा है। इस प्रकार जन-जन के आस्था के केंद्र बने जोईड़ा देव को हटाने की बात को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। उक्त स्थान से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया उसमें यह भी बताया गया कि अतिक्रमण शीघ्र प्रभाव से हटाया जाए ताकि जोईड़ा बावजी के स्थान पर विकास कार्य करवाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *