राजगढ़ (अलवर)
रैणी कस्बे में बुधवार की रात्रि कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव दिखाई देने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर रैणी थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए राजगढ़ से जुगनू तंबोली की रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रैणी चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया है। जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
















