जीला -प्रतापगढ
तहसील -छोटीसादडी
रिपोटर-प्रहलाद जणवा
प्रतापगढ- आम्बा बी गांव में उत्तम सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित “सर्दी की मुस्कान” अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आम्बा बी में जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से राहत देने हेतु स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा कार्य भामाशाह शिरीष दोषी के सहयोग से संपन्न हुआ।
मीडिया प्रवक्ता राकेश वीरवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पुष्कर जैन, राकेश किकावत, सचिन वक्तावत, आशीष पालीवाल अभिषेक भंवरा समाजसेवी राजकुमार मीणा व ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर सर्द मौसम में सुरक्षा और आत्मीयता का संदेश दिया।
विद्यालय प्रभारी हितेश चौबीसा ने भामाशाह शिरीष दोषी एवं संगठन के सभी साथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने “सर्दी की मुस्कान” कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य न केवल बच्चों को ठंड से बचाते हैं, बल्कि उनके चेहरों पर सच्ची मुस्कान भी बिखेरते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह एवं खुशी देखने को मिली। संस्था द्वारा किया गया यह मानवीय प्रयास समाज में सेवा, संवेदना और सहयोग की भावना को मजबूत करता है।
















