अलवर
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर एवं श्रीमान जिला कलेक्टर अलवर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर डॉक्टर योगेंद्र शर्मा के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आज आयुक्तालय से प्राप्त निर्देशानुसार रोस्टेड चना के नमूने बाजार से लिए गए जिसके तहत केरल गंज अलवर स्थित बाजार से कनिष्क एंटरप्राइजेज से रोस्टेड चना का एक नमूना जांच हेतु लिया गया एवं करीब 150 किलो रोस्टेड चने की पांच बोरियों को जप्त किया गया, रिलायंस रिटेल लिमिटेड, मनु मार्ग, अलवर स्थित रिटेल स्टोर से रोस्टेड चना के दो ब्रांड के नमूने जांच हेतु लिए जाकर प्रयोगशाला भिजवाए गये
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय सिंह यादव, केशव गोयल, अशोक लखेरा एवं विश्व बंधु गुप्ता मौजूद थे।
शुद्ध के युद्ध अभियान के अंतर्गत रोस्टेड चनों के लिए सैंपल।
















