जिला-प्रतापगढ
तहसील-छोटीसादडी
रिपोटर-प्रहलाद जणवा
छोटीसादडी- आज शनिवार को छोटीसादडी निम्बाहेड़ा के बिच बाडी मानसरोवर पर चमत्कारी शनिदेव पर लाखों भक्तों ने दर्शन किए प्रत्यक्ष शनिवार को लाखो भक्त आते है दर्शन के लिए यहा सभी भक्तों का दुख दुर होता है यहा शनिदेव के चरणों का तेल लगाने से कई बिमारियां दुर होती है यह साक्षात चमत्कार होता है कई रोग ठीक हो जाते हैं हर शनिवार को भजन संध्या होती है व हर शनिवार को भंडारा खोला जाता है 5 लाख से अधिक रू की राशी निकलती है दुर दुर से लोग राजस्थान मध्य प्रदेश से लोग आते है प्रतेयक शनिवार को बड़ा मेला का आयोजन होता है सुबह 5 बजे से रात्री को 9 बजे तक लाखो लोग लाईन मे लगकर दर्शन करते है यहा शनिदेव कमेटी ओर ग्रामिणो का सहयोग हमेशा रहता है कमेटी के पण्डित ऊंकार दास नागेश्वर के सानिध्य में कमेटी अध्यक्ष भवर लाल सुथार उदयलाल गुजर शान्ति लाल साहु सुनिल सुथार अशोक सुथार बंन्सी लाल कुमावत सहित मेमर के द्वारा सहयोग रहता है 11 साल पहले ऊकार दास जी महाराज के सपने मे आये थे उसी दिन से लाखों लोग दर्शन के लिए आ रहे है

















