होमगार्ड स्थापना दिवस की श्रृंखला में 05 दिसम्बर को योगा अभ्यास व वाहन जागरूकता

चित्तौड़गढ़ 5 दिसंबर / गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र चित्तौड़गढ़ प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री मन्जु कंवर द्वारा जानकारी दी गई कि निदेशालय गृह रक्षा जयपुर के आदेशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 63 वां गृह रक्षा स्थापना सप्ताह कमाण्डेन्ट श्री रवि सिंह के निर्देशन में दिनांक 01 से 06 दिसंबर 2025 तक मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर प्रतिदिन भिन्न-भिन्न कार्याक्रमों का अयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, चित्तोडगढ में 05. दिसंबर शनिवार को देवराज सिंह भाटी योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में स्वयंसेवकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सामुहिक योगाभ्यास कराया गया तथा प्रतिदिन योग करने से हमारे जीवन व दिनचर्या पर होने वाले लाभों से अवगत कराया गया तथा गृह रक्षा प्रशिक्षण उपकेन्द्र, रावतभाटा में स्वयंसेवकों द्वारा वाहन सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन कर जनमानस को हेलमेट पहनने का महत्व व निर्धारित गति से वाहन चलाने हेतु प्रेरणा / संदेश दिया गया।

उपरोक्त कार्यक्रमों के दौरान माधव लाल, प्लाटून कमाण्डर, आरक्षी सुश्री मंजु कंवर व आशा राजपूत, राधेश्याम नागदा, कनिष्ठ सहायक, ऑनरेरी कम्पनी कमाण्डर राधाकिशन तेली, राजेश बुनकर, जुझार सिंह, एच.पी.सी कमलेश तेली, एच.एच.सी राजेन्द्र कुमार व अन्य स्वयं सेवक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *