अलवर
अलवर जिले के टहला क्षेत्र के कुंडला गांव में शनिवार को एक 40 वर्षीय मजदूर नथूराम ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।
सेवन के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक नथूराम मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। उसके परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। परिजनों ने बताया कि नथूराम लंबे समय से शराब का आदी था और इसी आदत के चलते वह तनाव में भी रहता था। घटना वाले दिन भी उसने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया । पुलिस मामले कीजांच कर रही है।
















