नाथद्वारा नगर के बस स्टैंड स्थित बस पार्किंग के सामने नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर शुक्रवार सुबह एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रैलर ने कुचल दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत को गई ।
जानकारी के अनुसार लालबाग की ओर से आ रहे ट्रेलर को देखकर साइड हुए बाइक सवार की बाइक खड्ढे में गिरकर संतुलन खो बैठी ओर चालक नीचे जा गिरा जिसे पीछे चल रहे ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
प्रत्यदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर की गति तेज होने से व रोड पर एक ओर रुडीपी द्वारा पाइप लाइनों के लिए खुदाई होने से मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा ओर ट्रेलर के पहिये के नीचे सर आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया ।
सूचना पर पहुँची श्रीनाथजी थानां पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया ओर ट्रेलर को अपने कब्जे में लिया व अग्रिम कार्यवाही जारी है ।
ज्ञात हो कि वन विभाग की जमीन पर बसी श्रीनाथ कॉलोनी में पेयजलापूर्ति के लिए रुडीपी द्वारा बिछाई जा रही पाइपलाइन के काम के चलते रोड पर एक ओर 4 फ़ीट तक खुदाई कर छोड़ दिया गया है जिससे कई राहगीर गिरते रहते है व सर्विस रोड भी काफी सकड़ा हो गया है ।
















