डूंगला के प्रेम नगर-मंगलवाड़ मुख्य मार्ग पर स्थित एक बाइक गेराज में सोमवार शाम अचानक भीषण आग लग गई

डूंगला
प्रवीण कुमार मेहता डूंगला

कस्बे के प्रेम नगर मंगलवाड़ मुख्य मार्ग पर स्थित एक मोटरसाइकिल गेराज की दुकान में सोमवार शाम करीब 7:00 बजे अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई जिससे गैराज में रखा सारा सामान और कई सारी मोटरसाइकिले जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरेड़ा निवासी मुकेश मेघवाल जिसे मुकेश मिस्त्री के नाम से जाना जाता है ने मंगलवाड़ मुख्य मार्ग पर सिद्धार्थ ट्रैक्टर शोरूम के पास एक दुकान किराए ले रखी है जिसमें मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का कार्य करता है सोमवार शाम को पार्सल लेने मंगलवाड़ गया हुआ था उसके कुछ ही देर बाद जब दुकान में आग लग गई तो बंद दुकान से काले धुएं के गुबार निकलने लगे आसपास के लोगों ने जब गैराज से धुआं उठता देखा तो तुरंत शटर को ऊंचा कर आसपास की ट्यूबवेल से आग पर पानी डालना शुरू किया तथा कई दुकान वाले आग बुझाने के अपने छोटे संयंत्र लेकर भी घटनास्थल पर पहुंच गए और ताबड़तोड़ रूप से आग पर पानी डालना शुरू कर दिया जिससे करीब घंटा भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया इस दौरान ग्रामीणों ने वह आज पड़ोसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम एवं अग्निशमन केंद्र पर फोन किया परंतु कहीं से कोई जवाब नहीं आया इस पर ग्रामीण अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे और आग पर काबू पाया इस अग्निकांड में मोटरसाइकिल गैराज के मिस्त्री को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है कारण की उक्त गेराज में कई ग्राहकों की नई वह पुरानी मोटरसाइकिलें रिपेयरिंग हेतु रखी हुई थी जो आग से जलकर राख हो गई तथा पूरे क्षेत्र में काले-काले धुएं के गुबार फैल गए जिससे लोगों में काफी दहशत फैल गई खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा था ग्रामीणों ने स्वयं अपने स्तर पर ही आग पर काबू पाया, घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई करण की उक्त आग की घटना कस्बे के सबसे व्यस्ततम मंगलवाड़ मुख्य मार्ग पर हुई। आज पर काबू पा लेने के बाद पहुंचे दमकल ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया तथा पटना के करीब सवा घंटा बाद बड़ी सादड़ी नगर पालिका से दमकल गाड़ी पहुंची जिसने दुकान में से उठने धोने पर पानी डालकर आज को पूरी तरह से बुझाया इसके साथ ही घटना के सवा घंटे बाद ही बड़ी सादड़ी वृत्ताधिकारी देशराज तथा डूंगला तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस नेता हनुमंतसिंह बोहेड़ा ने घटनास्थल पर पहुंचे और गैराज मालिक को ढ़ांढ़स बंधाया। गेराज के मिस्त्री के अनुसार दुकान में रखी कुल 6 मोटरसाइकिल और रिपेयरिंग का काफी सामान जल कर राख हो गया। इस दौरान दुकान के मालिक सुनील मोगरा भी घटनास्थल पर पहुंचे।
डूंगला में दमकल की फिर से हुई सख्त दरकार-
डूंगला कस्बे में पिछले कुछ समय से आगजनी की कई छोटी एवं बड़ी घटनाएं हुई है जिसमें दमकल अन्य शहरों से पहुंचने में काफी समय गुजर जाने से आगजनी की घटनाओं में भारी नुकसान हुए हैं जब-जब आगजनी की घटनाएं हुई है तब तब लोगों को कस्बे में दमकल की भारी कमी महसूस हुई है तथा आज हुई घटना में भी लोगों को कस्बे में दमकल की सख्त दरकार महसूस हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *