राजगढ़ (अलवर)
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब अहमदाबाद से दिल्ली जा रही यात्री बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार गई। हादसा राजगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ और टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में कुल 31 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल 8 से 10 यात्रियों को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
जानकारी अनुसार बताया कि वह नूंह की ओर जा रहे थे, तभी टायर पंक्चर हो जाने से ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही अहमदाबाद–दिल्ली रूट की बस ट्रक में जा घुसी। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज दूर तक सुनाई दी।
बस में सवार शब्बीर, हारुन, अकरम, रमेश, कार्तिक, सुधाकर, रघुनाथ, राजेश परमार, जाहुल सहित कई यात्रियों को गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात बहाल किया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
















