पत्नी के अलग होने से मानसिक तनाव में युवक ने फांसी लगाकर दी जान।

अलवर

अलवर शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र स्थित पंडित कॉलोनी में रविवार को एक घटना सामने आई, जहां 38 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र किशनलाल निवासी जाडला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की।
थाने के एएसआई मदनलाल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक राजेश की पत्नी करीब तीन महीने पहले उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। पत्नी के अलग होने के कारण राजेश अंदर ही अंदर टूट गया था और लगातार तनाव में रहने लगा था। इसी तनाव के चलते उसने शराब पीना शुरू कर दिया था और धीरे-धीरे वह शराब का आदी हो चुका था। परिजनों और परिचितों के अनुसार राजेश कुछ समय से काफी परेशान चल रहा था और अकेलेपन में ज्यादा रहता था। रविवार को राजेश ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर अपने जीवन का अंत कर लिया। घटना का पता लगते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक को नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *