चित्तौड़गढ़ उदयपुर हाईवे ब्रिज पर कंटेनर-ट्रेलर भिड़ंत में 1 की मौतः एक घायल

चितौडगढ
नरेन्द्र सेठिया

भादसोड़ा क्षेत्र में रविवार एक सड़क हादसा हो गया। चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे पर चलते कंटेनर ने बीच लेन में खड़े एक ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा सीधा ट्रेलर के अंदर घुस गया।

हादसे में कंटेनर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो

गई, जबकि उसके साथ बैठा साथी घायल हो गया। हादसा होते ही आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।

कंटेनर में फंसे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हादसे में मारे गए ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मुनित (32) पुत्र रामकुमार कश्यप के रूप में हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर को लोगों ने निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
कंटेनर में बैठे खलासी रविशंकर उम्र 32 पुत्र जोनला प्रसाद धोबी, निवासी उत्तर प्रदेश, गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस से तुरंत चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल पहुंचाया उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।

ट्रेलर ठीक करने में लगा ड्राइवर नीचे खड़ा था, बच गई जान

हादसे के समय ट्रेलर का ड्राइवर नीचे खड़ा होकर एक्सल की समस्या ठीक कर रहा था, जिससे उसकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार ट्रेलर पहले से ही सड़क के बीच लेन पर खड़ा था क्योंकि उसका एक्सल टूट गया था। ड्राइवर और खलासी गाड़ी को ठीक कर रहे थे, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने अचानक तेज रफ्तार में ट्रेलर को टक्कर मार दी। कंटेनर के ड्राइवर को शायद आगे खड़े ट्रेलर का अंदाजा नहीं हुआ। इसका कारण ड्राइवर को झपकी लगना बताया जा रहा है।

सूचना मिलते ही हाईवे एम्बुलेंस पहुंची मौके पर हादसा होते ही आसपास के लोगों ने नेशनल हाईवे एम्बुलेंस को कॉल किया। कुछ ही देर में एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई और घायल कंडक्टर को तुरंत जिला हॉस्पिटल ले जाया गया।

वहीं, ड्राइवर के शव को कानूनी कार्रवाई के लिए मंडफिया हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।

हाईवे पर लगा जाम, रूट डायवर्ट किया हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। दोनों बड़े वाहनों के बीच सड़क पर फंस जाने से यातायात रुक गया। सूचना मिलते ही भादसोड़ा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह और पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तुरंत सर्विस लेन से गाड़ियों को निकालकर रूट को डायवर्ट किया, ताकि ट्रैफिक चालू हो सके। बाद में क्रेन की मदद से कंटेनर और ट्रेलर को सड़क से हटाया गया।

क्रेन से गाड़ियों को हटाकर ट्रैफिक चालू कराया पुलिस और हाईवे टीम ने मिलकर क्रेन की मदद से दोनों गाड़ियों को साइड में किया। कंटेनर बुरी तरह डैमेज हो गया था, इसलिए उसे हटाने में काफी समय लगा। जब सड़क से गाड़ियां हट गए तब जाकर हाईवे पर ट्रैफिक धीरे-धीरे सुचारु हुआ। पुलिस टीम लगातार गाड़ियों को संभालती रही ताकि फिर कोई हादसा न हो। थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी दोनों गाड़ियों के अंदर क्या माल भरा था जानकारी नहीं है जांच में ही पता लग पाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *