चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर
जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा’ के अंतर्गत, भूपालसागर कस्बे में एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर, कस्बे के मुख्य महाराणा प्रताप सर्कल पर दीप प्रज्ज्वलन के रूप में मनाया गया, जिसने पूरे क्षेत्र को रोशनी से जगमगा दिया।
’जनजाति गौरव वर्ष पखवाड़े’ (जो 1 से 15 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहा है) के तहत आयोजित इस समारोह में सैकड़ों मिट्टी के दीप प्रज्वलित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने की।
प्रधान राणावत ने दीप प्रज्ज्वलन की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा और महान भील योद्धा राणा पुंजा की प्रतिमाओं पर दीप जलाकर की, और क्षेत्र की शांति और समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत ने बिरसा मुंडा को ‘धरती आबा’ (अर्थात धरती के पिता) के रूप में याद किया। उन्होंने कहा:
”बिरसा मुंडा केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वे एक विचार और आंदोलन थे, जो जनजातीय गौरव के प्रतीक हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 15 नवंबर को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
वहीं, विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल ने इस पखवाड़े को देश के आदिवासी नायकों के बलिदान और योगदान को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें
विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मीलाल जीनगर, सहायक विकास अधिकारी देवीलाल जाट, भाजपा वरिष्ठ नेता लीलाधर जोशी, बलवन्त सिंह ओस्तवाल एवं रूपसिंह राणावत,
एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष पन्नालाल भील
पंचायत समिति सदस्य सुरेश चन्द्र गाडरी
सरपंच प्यारचंद भील और उप सरपंच विजयकुमार अग्रवाल, राजेंद्र चण्डालिया सहित कई प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
















