अलवर
अलवर कोतवाली थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से कार चोरी करने की अनोखी वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी क्रेन बुलाकर कार को उठाकर ले गए थे , ताकि किसी को शक भी न हो और आसानी से वाहन को गायब किया जा सके। इस मामले की जानकारी एडिशनल एसपी शरणं कांबले शरण ने दी।
एडिशनल एसपी ने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल आरोपी ईशान सैन और गौरव शर्मा को पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों आरोपियों की पहचान सामने आई है।एक आरोपी दिल्ली दरवाजा क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि दूसरा पहाड़गंज का निवासी है। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि इन दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से एक क्रेन मंगवाई और उसके जरिए कार को उठाकर ले गए। आमतौर पर ऐसी घटनाएं रात के समय चोरी-छिपे की जाती हैं, लेकिन दोनों ने इतना पेशेवर तरीके से क्रेन का उपयोग किया कि राहगीरों को भी यह वैध प्रक्रिया का हिस्सा लगी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी जानकारी का विश्लेषण किया। इसके आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इनके गिरोह में और लोग शामिल हैं या इससे पहले भी कहीं इसी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
















