बोहैड़ा गांव में गर्भवती गाय की निर्मम हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश – 3 दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन

बड़ी सादड़ी तहसील क्षेत्र के बोहेड़ा ग्राम पंचायत के खाखरिया खेड़ी विनायका रोड पर एक किसान के खेत में बंधी गर्भवती गाय की गत रात्रि अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

घटना की सूचना पर बड़ी सादड़ी डीवाईएसपी, सीआई और क्षेत्र के थानों का जाप्ता मौके पर पहुंचा। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और गौ रक्षक दल के सदस्य भी ग्रामीणों के साथ मौके पर आए और गाय की दुर्दशा देखकर गुस्सा जताया।

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि मोहन डांगी के नोहर के बाहर चार गायें बंधी हुई थीं, जिनमें से एक 8 माह की गर्भवती थी। रात में अज्ञात अपराधियों ने गाय के मूत्राशय में लकड़ी का लठ तीन-चार बार डालकर बच्चेदानी फोड़ दी और लठ तोड़ दिया, जिससे गाय और बछड़े की दर्दनाक मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि गाय तड़प-तड़प कर मरी थी।

मौके पर चारों ओर खून फैला था और हालात से स्पष्ट था कि गाय को लंबे समय तक यातनाएं दी गईं। धार्मिक महत्व रखने वाले बोहेड़ा कस्बे में इस घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम टीम को मौके पर बुलाया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

प्रशासन ने आश्वासन दिया कि तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। वहीं, ग्रामीणों और गौ रक्षक दल ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद गौरक्षक दल और डांगी परिवार ने जेसीबी से खड्डा खोदकर गाय को खेत में दफनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *