कार से 42 किलो डोडाचूरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़,
कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक आई-20 कार से 42 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से जोधपुर जिले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी रामसुमेर के निर्देशन में पुलिस टीम—हेड कानि. हरविंदर सिंह, कानि. रणजीत, विजय सिंह, हेमंत कुमार, जगदीश, शिशपाल और बहादुर सिंह—ने गुरुवार को जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की।

इसी दौरान नीमच की ओर से आ रही एक आई-20 कार को रोककर तलाशी ली गई। जांच में कार की पिछली सीट और डिक्की से काले रंग के तीन कट्टे मिले, जिनमें कुल 42 किलो 600 ग्राम अवैध डोडाचूरा भरा हुआ था। पुलिस ने मादक पदार्थ और कार दोनों को जब्त कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोधपुर जिले के झवर थाना क्षेत्र के खुडाला निवासी भागीरथ राम पुत्र वगता राम बिश्नोई (42) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं। मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *