चित्तौड़गढ़ में भादसोड़ा सांवरिया सेठ प्रकट स्थल विवाद पर विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट- प्रवीण दवे

चित्तौड़गढ़ में भादसोड़ा स्थित सांवरिया सेठ प्रकट स्थल विवाद ने तूल पकड़ लिया है। अमर्यादित और फूहड़ नृत्य की घटना को लेकर विश्र्व हिंदू परिषद व अन्य संगठनों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर पर विरोध प्रदर्शन किया।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि बागुंड स्थित प्राकट्य स्थल पर हुए कार्यक्रम में नृत्य के दौरान अपमानजनक प्रस्तुतियाँ हुईं। इसे रोकने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्यार चन्द्र सेन के साथ आयोजकों और कलाकारों ने अभद्रता की। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठनों और आमजन में आक्रोश फैल गया है।

विरोध में विश्व हिंदू परिषद सहित कई सामाजिक संगठन एकजुट होकर कलेक्ट्री पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और आरोपी आयोजकों एवं कलाकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

स्थिति तनावपूर्ण होने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर और आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। विरोध जताने के दौरान कार्यकर्ता वहीं बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना रोष प्रकट किया।

इसी क्रम में श्री राधाकृष्ण सेन समाज संस्थान चौखला, निम्बाहेड़ा ने भी मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *