चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला उपखंड क्षेत्र में मेघवाल समाज ने शनिवार को संत शिरोमणि सोराम जी महाराज की तीसरी विशाल शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया। यह शोभायात्रा बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव – भादवी बीज (अमावस्या) के पावन अवसर पर निकाली गई।
सुबह 9 बजे समेलिया (संगेसरा) स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शुभारंभ हुई शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, संत-महंत, पंच एवं समाज के स्त्री-पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर युवा और बच्चे उत्साहपूर्वक नृत्य करते नजर आए, जिससे पूरा वातावरण उल्लासमय और जीवंत बन गया।

शोभायात्रा संगेसरा से निकलकर लोहाना, कुंथना, लुहारिया, भादसोड़ा, मण्डफिया, कुरेठा, मावरा, नरबदिया, द्वारकाधीश मंदिर होते हुए बानसेन पहुँची। मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवृष्टि कर और प्रसाद व फल-फ्रूट वितरित कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
समापन एवं आमसभा
यात्रा का समापन पीपलवास में संत शिरोमणि सोराम जी महाराज की जीवित समाधि स्थल पर हुआ। यहाँ आरती के बाद विशाल आमसभा आयोजित की गई, जिसमें समाज के भामाशाहों एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भव्य भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।

आयोजन का उद्देश्य
आयोजन समिति के अनुसार इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देना तथा महापुरुषों और संतों की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर मेघवाल समाज के स्वाभिमान को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाना है।