खंड के सभी शासकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं निजी विद्यालयों में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाई गई।

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार किर ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि होने पर उनका पोषण कृमि हज़म कर जाते हैं, जिससे शारीरिक व मानसिक विकास रुक जाता है और एनीमिया की गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। इसी से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक वर्ष बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाता है।

खंड कार्यक्रम अधिकारी राहुल जैन ने जानकारी दी कि आज खंड क्षेत्र के 135 सरकारी, 36 निजी विद्यालयों और 128 आंगनवाड़ी केंद्रों पर यह अभियान चलाया गया। पंजीकृत और अपंजीकृत दोनों प्रकार के बच्चों को दवा दी गई। जो बच्चे आज अनुपस्थित रहे, उन्हें 29 अगस्त 2025 को मॉप-अप डे के दौरान कृमिनाशक गोली खिलाई जाएगी।

इस अभियान की मॉनीटरिंग खंड व सेक्टर स्तर पर की जा रही है।