डूंगला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत विशाल रैली का आयोजन

रिपोर्ट- प्रवीण मेहता

डूंगला। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को उपखंड मुख्यालय डूंगला में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक की अध्यक्षता में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

रैली की शुरुआत नंदकुमार त्रिवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से हुई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ी। मार्ग में ग्रामीणों ने रैली का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। रैली डूंगला बस स्टैंड पर पहुँचकर एक सभा में परिवर्तित हो गई।

सभा को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी खटीक ने कहा, “तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। इसकी रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।” उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर परिवार अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने में सहयोग दें।

आयोजित रैली में समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में उपखंड अधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को देश की एकता, अखंडता और तिरंगे के सम्मान की शपथ दिलाई और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *