जयपुर और चित्तौड़गढ़ में सीबीएन की बड़ी कार्रवाई: ट्रामाडोल और अवैध अफीम जब्त, तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़े स्तर पर नशीले पदार्थों की जब्ती की है।

पहली कार्रवाई – जयपुर: ट्रामाडोल कैप्सूल की तस्करी विफल, एक आरोपी गिरफ्तार

  • CBN जयपुर सेल की टीम को विशिष्ट सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्कूटी से दौसा-जयपुर हाईवे पर होटल लव पैलेस के पास ट्रामाडोल की तस्करी करने वाला है।
  • 17 जुलाई 2025 को अधिकारियों ने संदिग्ध स्कूटी को रोककर तलाशी ली तो स्कूटी की पिछली सीट पर रखे एक डिब्बे में से 24720 प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए।
  • कानूनी औपचारिकताओं के बाद प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल और वाहन जब्त किए गए तथा NDPS एक्ट, 1985 के प्रावधानों के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

दूसरी कार्रवाई – चित्तौड़गढ़: 12.498 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद

  • CBN चित्तौड़गढ़-2 डिवीजन ने 18 जुलाई 2025 को मोरवन क्षेत्र में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवार तस्कर को रोकने का प्रयास किया।
  • चालक यू-टर्न लेकर खेतों और गांव के रास्ते भाग निकला। बाद में टीम ने मेलाना गांव के पास बाइक बरामद की।
  • बाइक से बंधे बैग की तलाशी में 12.498 किलोग्राम अवैध अफीम मिली, जिसे NDPS एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। तस्कर अंधेरे और बारिश का फ़ायदा उठाकर भाग गया, लेकिन पूछताछ और जांच जारी है।

इन दोनों अहम कार्रवाईयों का नेतृत्व उप नारकोटिक्स आयुक्त श्री नरेश बुंदेल, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में किया गया। CBN लगातार राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के ख़िलाफ अभियान चला रहा है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *