स्थान: गंगरार
स्टेशन गंगरार स्थित मुस्लिम समाज के ऐतिहासिक एवं पारंपरिक कब्रिस्तान “शहर-ए-ख़मोशाँ” पर हाल ही में हुई तोड़फोड़ एवं अवैध कब्ज़े की घटना के विरोध में आज मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय (SDM ऑफिस) के बाहर एकत्र होकर शांतिपूर्ण गांधीवादी प्रदर्शन किया।
इस आंदोलन का संचालन “कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति” के नेतृत्व में किया गया, जिसमें समाज के बुज़ुर्ग, युवा, एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रहे। सभी प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और कब्रिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
समाज के इस एकजुट एवं अहिंसक आंदोलन से प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ शीघ्र उचित क़दम उठाने का संदेश दिया गया है। संघर्ष समिति ने कहा कि कब्रिस्तान हमारी आस्था, संस्कृति और अस्मिता का प्रतीक है, जिसकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।
संक्षिप्त में मुख्य बिंदु:
- अवैध कब्ज़े व तोड़फोड़ के खिलाफ गांधीवादी विरोध
- सभी वर्गों एवं आयु के लोगों की उपस्थिति
- प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मुख्य मांग
- “कब्रिस्तान बचाओ संघर्ष समिति” द्वारा नेतृत्व
रिपोर्ट – चंद्र प्रकाश बिलवाल