राजसमंद जिला मुख्यालय से रवि जैन की रिपोर्ट
रेडक्रॉस सोसायटी के प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि बिरला सहित सोसायटी प्रदेश सचिव जगदीश जिंदल और प्रदेश कोऑर्डिनेटर महेंद्र सिंह के राजसमंद पहुंचने पर मुखर्जी चौराहे पर जिला शाखा के चेयरमैन कुलदीप शर्मा व सोसायटी पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद बिरला श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने प्रभु की भोग आरती झांकी के दर्शन कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना कर प्रभु से आशिर्वाद लिया। दर्शन उपरांत बैठक में मंदिर परंपरा के अनुसार मंदिर युवराज गोस्वामी नैमिष कुमार महाराज से मुलाकात कर पुष्टीमार्गीय सेवा परंपरा के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गोस्वामी नैमिष कुमार महाराज ने चेयरमैन बिरला व प्रदेश सचिव जिंदल सहित पदाधिकारियों को पान बिड़ा, प्रसाद प्रदान किया और इकलाई ओढ़ाकर समाधान किया। इस दौरान उन्होंने विश्व प्रसिद्ध राजसमंद झील का भी अवलोकन किया। प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि मंदिर परिसर मेें प्रदेश रेडक्रॉस चेयरमैन राजेशकृष्ण बिरला, सचिव जगदीश जिंदल के राजसमंद आगमन पर राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा भी मेवाड़ी पगड़ी, इकलाई ओढ़ाकर और प्रभु की छवि भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।