विश्व सिकल सेल एनीमिया दिवस पर रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन


विश्व सिकल सेल अनीमिया दिवस 19 जून गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग खण्ड बड़ीसादड़ी के अधीन आने वाली जनजाति क्षेत्र की 7 पंचायत एवं 51 गांवों में सिकल सेल एनीमिया रोग के जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
बीसीएमओ डॉ भावेश चंपावत ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 19 जून को जनजाति क्षेत्र की पीएचसी पारसोली एवं पीएचसी केवलपुरा पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
पंचायत समिति सभागार बड़ीसादड़ी पर खण्ड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक रोकथाम पर व्यापक चर्चा की गई एवं सिकल सेल एनीमिया रोग के प्रभावी प्रबंधन हेतु चिकित्सा कर्मियों का क्षमता वर्धन का प्रशिक्षण दिया गया।


बीसीएमओ डॉ भावेश चम्पावत ने बताया कि 19 जून से 03 जुलाई के दौरान 2 सप्ताह तक विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधियों के आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीएसपी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों पर विभिन्न प्रचार-प्रसार गतिविधिया, मोबाइल मेडिकल वेन के माध्यम से स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति सदस्यों एवं अन्य ग्रामीणों के साथ सामुदायिक गोष्ठी, तथा टीएसपी क्षेत्र में जनजागरूकता कार्यक्रम एवं काउंसलिंग गतिविधियों का आयोजन, सिकल सेल अनीमिया की स्क्रीनिंग एवं जीसीआईडी कार्डों का वितरण किया जाएगा।
खण्ड स्तरीय संगोष्ठी में उपखण्ड अधिकारी प्रवीण जी, प्रधान नन्दलालजी, उपप्रधान रामचंद्र जी, प्रशिक्षक डॉ हरिओम, डॉ अनस शेख, डॉ विनय चौधरी, डॉ मशरीब , बीपीओ विजेन्द्र चौधरी, बीएचएस रमेशचंद सहित समस्त एएनएम, सीएचओ, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *