22जून को होगी भव्य शोभायात्रा ओर 23 जून प्रातः होगी प्रतिष्ठा
बड़ी सादड़ी के कृष्णा नगर में भगवान श्री एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर आसन पर शिव परिवार की 23 जून सोमवार को प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से होगा पूजा अर्चना हवन का क्रम ओर ठीक सवा दस बजे मूर्तियों की स्थापना पूज्य संत अन्नत राम जी शास्त्री के सानिध्य में जिसमें मुख्य अतिथि होंगे राजस्थान सरकार के सहकारिता ओर नागरिक उड़यन मंत्री गौतम दक अति विशिष्ट अतिथि होंगे चित्तौड़ गढ़ के लोकप्रिय सांसद चन्द्र प्रकाश जी जोशी ओर अध्यक्षता करेंगे नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद कुमार कँठालिया संयोजन भगवत सिंह शक्तावत करेंगे । मन्दिर में मूर्तियों की प्रतिष्ठा पंडित शुभम् शुक्ला ओर उनकी टीम पण्डित भगवती प्रसाद जोशी के नेतृत्व में करेगी ।आज एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के रामेश्वर लाल मेनारिया ,हीरा लाल मेनारिया , शान्ति लाल मेनारिया, रमेश टांक, ललित कुमार चौधरी ,बलवंत सिंह सारंगदेवोत, गणपत सिंह राठौड़ आदि शिव परिवार की मूर्तियां विधि विधान से उदयपुर से लाए जिनका स्वागत अभिनंदन बाल गोपाल मित्र मंडली कृष्णा नगर ने किया ,जिसमें भगवान गणेश जी एकलिंगेश्वर महादेव ,नांदी , माता पार्वती,कार्तिक ओर कश्यप जी की मूर्तियां हैं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह खोडीयो खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मांगलिक कार्यक्रम कृष्णा नगर वासियों के सहयोग से किया जा रहा है ।
श्री एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर आसन पर होगी शिव परिवार की स्थापना
