गंगरार में पशु चोरी की वारदातों ने एक बार फिर लोगों की नींद उड़ा दी है।बस स्टैंड के पास रहने वाले राजू लाल के घर में बीती रात करीब 3.15 बजे के आसपास करीब 7 से 8 चोरों ने धावा बोला।जब परिवार नींद में था, तब चोर घर का दरवाज़ा तोड़कर अंदर घुसे और बाड़े में बंधे तीन बकरे चुरा ले गए।बकरों की कुल कीमत करीब 45,000 बताई जा रही है।राजू लाल ने गंगरार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।इलाके में हो रही चोरी की ऐसी घटनाओं से आमलोगो में दहशत में हैं।
रिपोर्ट- चंद्र प्रकाश बिलवाल