रावतभाटा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झरझनी में वार्ड नं 03 मेघवाल मोहल्ला में सड़कें बनी किचड़ भरी सड़कें नालीया हुई अस्त व्यस्त।
ग्रामीण प्रहलाद मेघवाल ने बताया की बारिश के समय में मेघवाल मोहल्ले सड़क पर तीन से चार फिट पानी भर जाता है। जिसके कारण ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। किचड़ के कारण बिमारियां होने का भी खतरा रहता है। वार्डवासियों ने कई बार अधिकारियों व सरपंच,को इस समस्या के बारे में जानकारी दी लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।
रावतभाटा-से पवन कुमार मेहर