रावतभाटा में महाराणा प्रताप की मूर्ती पर माल्यार्पण कर मनाई वीर शिरोमणि प्रताप महाराणा प्रताप की जयंती

रावतभाटा में हिंदू जागरण मंच के खंड प्रमुख चेतन सिंह सांखला ने बताया आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ता बंधुओं द्वारा विक्रम नगर स्टैचू पर पहुंचकर मेवाड़ की शान, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक मनोज लाड ने कहा महाराणा प्रताप का जीवन, त्याग, बलिदान और आत्म गौरव की अमित गाथा है, जो आने वाली पीडीयो तक सदैव राष्ट्रभक्ति और आत्मसम्मान की प्रेरणा देती रहेगी।

हिंदू जागरण मंच खंड प्रमुख चेतन सिंह सांखला ने कहा महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कभी गुलाम रहना पसंद नहीं किया। उन्होंने मेवाड़ की सदैव स्वतंत्रता के लिए घर छोड़ जंगलों में रहना भी स्वीकार किया।

महाराणा प्रताप छापामार युद्ध में निपुण थे।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच से जिला आयाम प्रमुख डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, प्रखंड युवा प्रमुख प्रवीण लाड़, खंड संपर्क प्रमुख चंद्र सिंह भाटी, बड़ोदिया प्रमुख बनवारी लाल वैष्णव, नगर प्रमुख दिनेश ठाकुर, नगर सह प्रमुख दीपक गंगवाल, नगर आयाम प्रमुख पंकज सिंह, ललित जोशी सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रावतभाटा से पवन मेहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *