रावतभाटा, चित्तौड़गढ़।
रावतभाटा नगर के वार्ड नंबर 12, इंदिरा कॉलोनी (RPS कॉलोनी) में दो दिन पहले सीवरेज लाइन बिछाने के दौरान हुई खुदाई के कारण पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। इसके बाद से क्षेत्र के निवासियों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के बीच वार्डवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

इस दौरान रावतभाटा नगरपालिका ने पानी के टैंकर लगाकर निवासियों को कुछ राहत प्रदान की, लेकिन स्थायी समाधान के लिए वार्डवासियों ने स्थानीय नेताओं से संपर्क किया। भाजपा एससी मोर्चा नगर अध्यक्ष विक्रम गोरे, वाल्मीकि समाज अध्यक्ष भैरूलाल बारेशा और भेरूलाल सिंगोलिया ने इस समस्या को पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ के प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा के समक्ष रखा।

प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा ने तुरंत वाटर सप्लाई अभियंता पवन शर्मा को निर्देशित किया और शनिवार को ही टूटी हुई पाइप लाइन को जोड़ दिया गया। इससे वार्डवासियों को पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो गई और उन्हें भीषण गर्मी में राहत मिली।
समस्या के समाधान के बाद सभी वार्डवासियों ने विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ और प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेशा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के पहलाद बोयत, मुकेश कुमार, अनिल सरासर, राहुल लोट, राजेश पंवार, विनोद डाबोडिया, रोहित बोयत आदि लोग भी मौजूद रहे।

पवन मेहर रावतभाटा जिला चित्तौड़गढ़
शीर्षक सुझाव:
रावतभाटा में टूटी पाइप लाइन को जोड़कर वार्डवासियों को मिली राहत
स्थानीय नेताओं व अधिकारियों की पहल से वार्ड नंबर 12 के निवासियों को पानी की आपूर्ति हुई दोबारा शुरू
भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों को मिली राहत