संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा, राजस्थान शाखा चित्तौडगढ (राज)प्रेस नोट वेतन वृद्वि के लिये दिया ज्ञापन,

संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा, राजस्थान शाखा चित्तौडगढ (राज)प्रेस नोट वेतन वृद्वि के लिये दिया ज्ञापन, नियमितीकरण की आस मेें कार्मिक चित्तौडगढ, 13 जून 2025, चित्तौडगढ जिले में कार्यरत संविदाकर्मी लम्बे अवधि से 5 प्रतिशत वेतनवृद्धि के लिए बाट जो रहे हैं। संविदाकर्मियों के हक में सरकार एवं आला अधिकारियों का उदासीन धीमी गति का रवैया सामने आ रहा है। सरकार एक ओर तो संविदाकर्मियों को नियमितीकरण का सपना दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी संविदाकर्मियों का 5 प्रतिशत देने में आनाकानी कर रही है। चित्तौडगढ में चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम कर्मियों ने शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. ताराचन्द गुप्ता को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023-24 में संविदाकर्मियों के मानदेय में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी का लाभ आज तक नहीं मिला। इसके अलावा वर्ष 2025-26 में प्रदान की जाने वाली 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि पर भी कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा, राजस्थान के बैनर तले दिए मांग पत्र में राहुल जैन जिलाध्यक्ष शाखा चित्तौडगढ ने बताया कि समस्त संविदाकर्मी लम्बी अवधि से अल्पमानदेय में एनएचएम कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत हैं। विभाग द्वारा संविदाकर्मियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि प्रदान नहीं दी गई हैं तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रदान की जाने वाली 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं, जिससे एनएचएम संविदाकर्मियों में रोष, निराशा और अवसाद की स्थिति बनी हुई हैं। विगत वर्षों में बहुत से संविदाकर्मी संविदा सेवा से सेवानिवृत होकर रीते हाथ बैरंग घर लौट गए हैं और बहुत से संविदाकर्मियों ने अवसाद में आकर आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लिए हैं। संविदाकर्मियों ने मांग पत्र में आग्रह किया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के संतोषजनक सेवा के प्रमाण पत्र के आधार पर वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु लम्बित 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का भुगतान किये जाने के आदेश अतिशीघ्र जारी करवाये। वर्ष 2024-25 के संतोषजनक सेवा के प्रमाण पत्र के आधार पर राजस्थान सरकार, कार्मिक (क-ग्रुप-2) विभाग द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक/सं.एफ.17(4) डीओपी/ए-।।/2014 पार्ट 2 जयपुर, दिनांक 19.12.2024 के अनुसार पूर्व से कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों की 1 जनवरी, 2025 से लम्बित 5 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का भुगतान किये जाने के आदेश अतिशीघ्र जारी करवाये। सीएमएचओ डॉ ताराचन्द गुप्ता ने संविदाकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके मांग पत्र को राज्य स्तर पर भिजवाकर उनकी मांगों का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। ज्ञापन देते समय चित्तौडगढ एनएचएम के डीएएम सचिन अग्रवाल, खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, डाटा मैनेजर,शफीक ईकबाल शैख नारायण बुनकर, डॉ दिग्विजय, राजेश अजमेरा, शंकर दास वैष्णव, आदि साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *