रिपोर्ट: पवन मेहर, रावतभाटा (जिला चित्तौड़गढ़)
रावतभाटा क्षेत्र के लाडपुरा गांव में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भैंसरोड़गढ़ और राजा 11 के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में भैंसरोड़गढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।
मैच की शुरुआत में भैंसरोड़गढ़ टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में 101 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी राजा 11 की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 98 रन पर ऑल आउट हो गई और 3 रनों से मुकाबला गंवा बैठी।
भैंसरोड़गढ़ की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूरज घारू को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। विजेता टीम की कप्तानी सोहेल खान ने की, जिन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन और टीम के प्रदर्शन को लेकर संतोष जताया।

भैंसरोड़गढ़ टीम को विजेता के रूप में 25,000 रुपये नकद और एक भव्य ट्रॉफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट का समापन खेल भावना और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह देखने को मिला, साथ ही युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिली।