दादावाडी स्थित जिनालयो के शिखर पर चढाई ध्वजाआजीवन लाभार्थी चौधरी परिवार ने लिया सप्तम् वार्षिक ध्वजारोहण का लाभ

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेडा नगर के दादावाडी स्थित श्री मुनीसुव्रत स्वामी जिनालय एवं श्री जिनकुशलसूरि के शिखर पर परमपूज्य अंवति तीर्थाेद्वारक युग दिवाकर खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. डॉ. विद्युत प्रभाश्री के शुभआशिर्वाद एवम् मेवाड़ मालव सिंहनी स्पष्ट वक्ता पूज्या गुणरंजना श्री म.सा. की प्रेरणा से जिनालय के शिखर पर सप्तम् वर्षगांठ निमित्त कायमी ध्वजा शुभ मुहुर्त में चढ़ाई गई। आयोजक अखिलेश चौधरी ने बताया कि अल सुबह मध्य प्रदेष के झारड़ा निवासी विधिकारक पंकज जैन, द्वारा दादावाडी परिसर में ही सत्रह भेदी पूजा पढ़ाई गयी तथा ध्वज पूजन की विधि सम्पन्न कराई गई। तत्पश्चात आजीवन लाभार्थी परिवार सुरेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार चौधरी परिवार द्वारा ढोल नगाड़ों सहित ध्वजा लेकर सम्पूर्ण नगर का परिभ्रमण किया गया एवं मंत्रोच्चारण के साथ दोनो ही जिनालयों के शिखर पर ध्वजा आरोहित की गई। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के सभी अतिथियों के साथ खरतरगच्छ श्रीसंघ के पदाधिकारी एवं स्थानिय विभिन्न संघों के पदाधिकारियों ने भी उपस्थित रह कर जिन शासन की शोभा में अभिवृद्वि की। आयोजन के दोरान ही लाभार्थी परिवार द्वारा उपस्थित महानुभावों को मंगल तिलक लगाकर प्रभावना वितरित की गई एवं नवकारसी का आयोजन कर सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *