गंगरार से चन्द्र प्रकाश बिलवाल
चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखण्ड अधिकारी पंकज बडगुजर एवं तहसीलदार गंगरार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत द्वारा नेशनल हाइवे गंगरार पर बन रहे फ्लाई ओवर के कार्य का औचक निरिक्षण किया गया। नेशनल हाइवे के कार्य फ्लाई ओवर के निर्माण की प्रगति व कार्य में आने वाली बाधा के समाधान बाबत निर्देश दिए गए मौके पर उपस्थित आम जन से वार्ता की गई उनके द्वारा दिए गये ज्ञापन व शिकायतों को सुना गया शिकायतों के समाधान हेतु नेशनल हाइवे के प्रतिनिधि को त्वरित कार्य करने बाबत निर्देश दिए गये मौके पर नेशनल हाइवे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
