जीला -प्रतापगढ
तहसील -छोटीसादडी
रिपोटर-प्रहलाद जणवा
छोटीसादडी- छोटीसादडी निमच के राजमार्ग पर गांव धामनिया रोड़ पर केम्पर ने एक व्यक्ति को कुचला वह व्यक्ति अपने खेत की तरफ जा रहा था सामने से केम्पर वाला फास्ट आ रहा था केम्पर वाला था जो रोग साईट आया ओर हादसे मे भरत बावरी पिता (गोपीलाल) की मोके पर ही मोत हो गई यह घटना जीएसएच
के पास हुई केम्पर वाला टक्कर मारकर केम्पर लेकर भाग गया लगभग दो किलोमीटर पहाडी़ के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया हादसे होते ही भारी भीड़ जमा हो गई ग्रामिणो ने पुलिस को सुचित किया पुलिस मोके पर पहुंची छोटीसादडी केसुदा पुलिस चौकी से पुलिस अधिकारी मोके पर पहुंचे 108 को फोन किया ओर108 गाड़ी मोके पर पहुंची ओर शव को छोटीसादडी ले गई पोस्टमार्टम किया गया केम्पर चालक फरार पुलिस तलाश मे जुटी

















