चितौडगढ
रिपोर्टर-नरेन्द्र सेठिया
राजस्थान हाई कोर्ट न्यायाधीशपति ने किये परिवार के साथ सांवरिया सेठ के चौखट पर मथा टेक कर भगवान का लिया आशीर्वाद परिवार सहित श्री सांवरिया सेठ के चौखट पर मथा टेका भगवान श्री सांवलियाजी सेठ काम परिवार सहित दर्शन कर भगवान आशीर्वाद उनकी अगवानी में मान सिंह जी चुंडावत जिला न्यायाधीश चित्तौड़गढ़ अटल जी चंपावत एडीजे साहब सुनील जी गोयल ए डीजे साहब और संतोष जी बेरवा सीजीएम साहब चित्तौड़गढ़ एवं स्थानीय न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार अग्रावत न्यायाधीश पति को सांवलिया सेठ का उपरना पहनाकर व सावलिया सेठ की तस्वीर व प्रसाद भेट किया गया साथ में फोटो कॉल इंचार्ज प्रमोद वैष्णव मंडफिया व मंदिर मण्ड़ल के चैयरमैन हजारीदास वैष्णाव व शिवशंकर पारिक नायब तहसीलदार व भदेसर थाना अधिकारी घेवचन्द्र रेगर व मंड़फिया थाना उपस्थित थें
















