आंधी से सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट
आंधी तहसील के नाभावाला गांव को नवीन पंचायत नही बनाने पर गांव वालो का गुस्सा फुट पड़ा और जमवारामगढ विधायक महेंद्रपाल मीणा के खिलाफ पर्दशन करना पड़ा भारी
गांव नाभावाला करीब 1500 की आबादी है करीब 900 वोट है लेकिन विधायक ने नाभावाला गांव को छोड़कर श्रीनगर को बना दिया जिससे नाभावाला गांव के लोगों मै विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर दी
किसी ने नारेबाजी का विडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और आंधी थाना पुलिस करीब 25/ 30 लोगों को पकड़ने पहुंच गई ग्रामीणों पर एफ आई आर करवाई गई हैं
जिससे आज हरियाणा ब्राह्मण समाज के करीब सैकड़ों लोगों ने मिटींग कर आगे की रणनीति बनाई गई है अगली मिटींग 14 दिसंबर को बिरासना तेजाजी महाराज मंदिर पर होगी
जिसमें हजारों हरियाणा ब्राह्मण समाज के लोगो को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने नाभावाला गांव के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है उसको हरियाणा ब्राह्मण समाज नहीं बकसेगा
जमवारामगढ विधान विधानसभा मै हरियाणा ब्राह्मण समाज ही निर्णायक है किसको हराना है किसको जिताना है लोकतंत्र मै अपनी आवाज उठाने का हक है लेकिन अब जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा हैं
















