आंधी
सत्यनारायण शर्मा की रिपोर्ट
`ग्राम पंचायत कोलीवाड़ा के गांव सरपुरा हल्का पटवार फूटोलाव तहसील आंधी मै स्थित हैं विक्रम सम्मत 1993 मै श्री सीताराम जी मंदिर के नाम थी प्रात जानकारी के अनुसार विक्रम सम्मत 1993 से लेकर विक्रम सम्मत 2007 तक लगभग 32 बीघा पक्की भूमि श्री सीताराम जी मंदिर के नाम थी जिसमें सम्मत 2008 मै मिलीभगत कर रेवा शंकर किशनलाल पुजारी ने अपने नाम करवाली व राजेन्द्र पुत्र रामकिशोर पुजारी ने अपने नाम की आठ बीघा भूमि के करीब अपने नाम करवाकर उसे बेचान कर दी जिसकी खबर गांव वालो को लगी तो ग्रामीणों मै आक्रोश हो गया और श्री सीताराम जी मंदिर पर भीड़ इकट्ठी हो गई और ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती मुन्नी देवी को अवगत कराना और ग्रामीणों ने एक शुर मै कहाँ की इस मंदिर की बेची गई जमीन का नामांतकरण पर रोक लगाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर बेची गई जमीन वापस मंदिर के नाम करवाई जावे इस पर ग्रामीणों मै भारी रोष है ग्रामीणों ने आर पार की लड़ाई की भरी हुंकार ग्रामीणों ने मिडिया के माध्यम से भी भी कहाँ की दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है और ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाई है
















