विराटनगर (जयपुर)
रिपोर्ट मामराज मीणा
बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव निवासी क्रिकेटर शैफाली का मनसा माता मंदिर दहमी पहुंचने पर महंत भुवनेश मिश्रा के आमंत्रण पर ग्रेट स्टंट मैन जादूगर शिवकुमार और उनके पुत्र प्रमोद कुमार ने नीम का थाना से दहमी पहुंच कर क्रिकेटर शैफाली का शाल,बुके एवं शानदार ममेंटो से सम्मान किया।आइ सी सी वूमैंस वर्ल्ड कप 2025 नवी मुंबई मे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था।जिसमे शैफाली ने 87 रन बनाए और दो विकेट भी लिए थे इसी की बदौलत भारत ने पहली बार महिला क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने मे सफलता हासिल की ,शैफाली को प्लेयर आफ दी मैच का अवार्ड मिला था।कप्तान हरमनप्रीत कौर थी।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री से भी इनकी मुलाकात हुई थी।
















