मेघवाल समाज छात्रावास निर्माण समिति बड़ीसादड़ी ने 125 से अधिक 10वीं 12वीं की प्रतिभाओं को किया सम्मानित….


बड़ी सादड़ी के होटल शिकारवाडी 10वीं 12वीं में प्रथम श्रेणी पास बालक बालिकाओं की प्रतिभा को उत्कृष्ट ऊंचाई तक पहुंचने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर करियर गाइडर दिल्ली से नारायण मेघवाल मुख्य अतिथि उदयपुर से इंजिनियर राहुल मेघवाल अध्यक्ष भदेसर से नारायण लाल जटिया विशिष्ट आतिथ्य में 125 से अधिक बालक /बालिकाओं को होटल शिकारवाडी में बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीर जय भीम का उपरना और दिल्ली से पहुंचे नारायण लाल जी मेघवाल ने प्रतिभाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए 🖊️ देकर अपने प्रतिभा को उत्कृष्ट ऊंचाई तक पहुंचाने का आह्वान किया आश्वासन दिया का हर संभव प्रतिभाओं को मदद की जाएगी
इंजीनियर राहुल मेघवाल में प्रतिभाओं को अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाकर अपने परिवार और समाज व देश के हित में अपनी प्रतिभाओं को मानसिक मजबूती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया साथ ही अपने परिवार अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए आराम छोड़कर मेहनत करने पर जोर दिया।
क्रांतिकारी शिक्षक राधेश्याम जाटिया ने बाल विवाह रूढ़िवादिता को छोड़कर अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाकर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपने आप को संकल्पित होने के समय में अपने समय का सदुपयोग अधिक से अधिक पढ़ाई में करके आगे बढ़ने का आह्वान किया।

संचालन गोल्ड मेडलिस्ट व्याख्याता अंबालाल मेघवाल व्याख्याता लिकोडा सह-संचालक प्रकाश मेघवाल गरदाना थे।

इस अवसर पर छात्रावास निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष मोडीराम पालाखेड़ी बालूराम करजू नानालाल बंबोरा भंवरलाल लिकोडा पूर्व तहसीलदार मोहनलाल महुडा दिल्ली मोहन लाल मोबारशा एक्शन साहब भगवानलाल भोपजी का खेड़ा डॉक्टर बालू राम जी मेघवाल निंबाहेड़ा
देवीलाल जी सोहन लाल जी मेघवाल बिलोदा लक्ष्मी मेघवाल शिक्षिका चित्तौड़गढ़ व्याख्याता सुखी कुमारी मेघवाल मानपुरा
मेघवाल समाज अध्यक्ष प्रतापगढ़ बगदीराम मदन गोपाल मेघवाल अवलेश्वर समर्थ लाल छोटीसादड़ी बालूराम नानूराम फलोदडा बगदीराम नाथूलाल पारसोली गोपाल जावदा प्रकाश लक्ष्मी लाल दिनेश नारायण लाल कमलचंद बिलोट रामेश्वर सुरेश निर्मल लक्ष्मण मदन देलवास मोहनलाल शांतिलाल उदपुरा गोपाल लाल रामेश्वर खाखरीयाखेडा मनोहर मीनाणा रामलाल रावतपुरा रामेश्वर सुखलाल खेरमालिया मनोहर लाल बानकिया बसपा लीडर राधेश्याम मेघवाल जलोदा जागीर ओंकार लाल पारलिया भेरूलाल नंगा खेड़ी भेरूलाल मेघवाल महुडी खेड़ा एडवोकेट नरेश नारजी का खेड़ा एडवोकेट प्रकाश कमलेश सेठवाना प्रकाश मेघवाल टिलाखेड़ा हितेश फलवा सुमित्रा मेघवाल मंजू मेघवाल जसोदा मेघवाल ने प्रतिभा सम्मान समारोह में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।समस्त मेघवाल समाज प्रतापगढ़ छोटी सादड़ी निंबाहेड़ा उदयपुर धरियावद की प्रतिभा को सम्मानित करने से पहले सन्त शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले और बहुजन नायक मान्यवर साहब कांशीराम को याद करते हुए सभी प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की हार्दिक मंगलकामना करते हुए मांगीलाल मेघवाल बिलोट अध्यक्ष मेघवाल समाज छात्रावास निर्माण समिति बड़ीसादड़ी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *