चारभुजा नाथ मन्दिर मगलवाड चौराहे के द्वितीय पाटोउत्सव मे उमडा जणवा जनसैलाब

अखिल भारतीय जणवा समाज का द्वितीय पाटोत्सव आज मंगलवाड चौराहे पर संम्पन हुआ। इसमे 5 हजार से अधिक समाजजन डी जी, ढोल के साथ रवाना हुए, मंदीर मे कलश का विधिविधान से पूजा अर्चना कर माताएं बहने ने 500 से अधिक कलश द्वारा एवं युवाओं ने भगवा झंडे के साथ यात्रा को मंदीर प्रागंण से निम्बाहेड़ा रोड से होते हुए, उदयपुर रोड होते हुए, पुन मुख्य चौराहे होते हुए डुंगला रोड संत श्री उदा महाराज की समाधि स्थल पर पहुँचे वहाँ विधि विधान से पूजा कर झुलुष को संपन्न किया , बीच मे जगह जगह ग्राम वासियों मे स्वागत किया और पुष्प वर्षा की।
कोषाध्यक्ष रमेश जणवा ने बतया की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी समाज जन ने हर्ष और उल्लास से भाग लिया।

उपाध्यक्ष जगदीश जणवा से बताया कि गत रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे बाहरी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतिया दी।मारवाड से संत श्री दशरत दास जी महाराज का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। अंत मे महाप्रसाद ओस्तवाल वाटिका मे हुआ जिसमे अध्यक्ष भेरू लाल, उपाध्यक्ष बद्री लाल मंत्री हीरा लाल,खेल और शिक्षा मंत्री डॉ मांगी लाल, कोषाध्यक्ष रमेश, सचिव सुरेश, युवाध्यक्ष मुकेश टाइटेनियम, युवा उपाध्यक्ष जगदीश जणवा अर्नेड, श्री पाल बिलोदा, खेल मंत्री विक्रम, भरत भानेज,श्याम लाल गेहरि लाल, सी पी,गोपाल, प्रकाश, मुकेश,राजू, ईश्वर,,पूरण, तुलसी राम, किशन, रमेश आदि संमाज जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *