जीला -प्रतापगढ
तहसील -छोटीसादडी
रिपोटर -प्रहलाद जणवा
बिनोता न्यूज नीमच के गोमा बाई नेत्रालय ट्रस्ट द्वारा शनिवार को वर्ष 25 के कराए गए नेत्र चिकित्सा शिविर सेवा आयोजक संस्थानों संस्थाओं का सम्मान समारोह ट्रस्ट के प्रमुख पदाधिकारियों चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति के किया गया
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि बिनोता खाकल देव विकास सेवा समिति द्वारा मंदिर परिसर की धर्म शाला में गोमा बाई नेत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद,एवं आंखों की जांच का चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया था जिसमें करीब 250 मरीजों का पंजीयन किया गया था एवं करीब 20 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया था कमेटी द्वारा सफल आयोजन करने पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में खाकल देव कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत,महामंत्री पुखराज चपलोत,सचिव अनिल शर्मा,सदस्य डॉक्टर हीरा लाल लुहार गोपाल तिवारी प्रकाश मुनेत का मंच पर उपस्थित ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया
सम्मान समारोह में ट्रस्ट के महेश गर्ग,अनिल गोयल,द्वारा कमेटी की सम्मानित किया गया
बिनोता फोटो बिनोता खाक ल कमेटी का नीमच में गोमा बाई नेत्रालय द्वारा सम्मान करते
















