जिला-प्रतापगढ
तहसील-छोटीसादडी
रिपोटर-प्रहलाद जणवा
छोटीसादडी- बम्बोरी के नजदीक बिनोता खाकलदेव मंदिर पर भंडार एवं अन्य स्त्रोत से 183200 हजार की दान पात्र निकला
बिनोता न्यूज कस्बे के प्रसिद्ध खाकलदेव मंदिर का भंडार खाकलदेव विकास सेवा समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत एवं कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में भंडार खोल कर राशि गणना की गई कमेटी के सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे मंदिर के पुजारी अनिल अमृत राम गुर्जर ने मंदिर पर विराजित सभी प्रतिमाओं का शुद्धीकरण कर पूजा अर्चना आरती की आरती के बाद दान पात्र खोला दानपात्र से 163840 नगद19360 धर्मशाला व अन्य स्रोत से की राशि प्राप्त हुई
कुल करीब 183200 रुपए की राशि प्राप्त हुई 44 ग्राम चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुवे
प्रकाश मुनेत ने बताया कि दान पात्र से राशि की गणना के दौरान अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत हिम्मत सिंह शक्तावत प्रहलाद पाटीदार रंगलाल रावत, जसवंत सुथार पहलाद माली,रतन लाल डांगी,जसवंत सिंह राठौड़ ,सहित कमेटी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित थे प्रकाश मूनेत ने आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया
बिनोता फोटो बिनोता खाकल देव मंदिर पर श्रृंगारित प्रतिमा
















